ईडी ने जॉब फॉर लैंड मामले में लालू-तेजस्वी यादव के कथित सहयोगी अमित कात्याल को गिरफ्तार किया
Nov 11, 2023, 11:39 IST
नई दिल्ली, 11 नवंबर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जॉब फॉर लैंड मामले में पूर्व रेलमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव के कथित सहयोगी अमित कात्याल को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी इस मामले में धन शोधन जांच के सिलसिले में की गई है।
ईडी ने अमित कात्याल को पटना में देररात हिरासत में लिया था। कात्याल को स्थानीय अदालत में पेश किए जाने की संभावना है। कारोबारी अमित एके इन्फोसिस्टम के प्रमोटर हैं। यह कंपनी जमीन के बदले नौकरी मामले में मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल रही है। कात्याल और एके इंफोसिस्टम जमीन घोटाले में ईडी और सीबीआई की जांच के दायरे में हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रजेश शंकर/मुकुंद