लालदुहोमा ने ली मिजोरम के नए मुख्यमंत्री के पद की शपथ, सात मंत्रियों को भी दिलाई गई शपथ
आइजोल, 8 दिसंबर (हि.स.)। ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के नेता लालदुहोमा ने शुक्रवार को मिजोरम के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। उनके साथ सात अन्य लोगों ने भी मंत्री पद की शपथ ली।
शुक्रवार को यहां राजभवन परिसस में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति ने सबसे पहले जेडएमपी के नेता 73 वर्षीय लालदुहोमा को मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद राज्यपाल कंभमपति ने सपडांगा, वनलालह्लाना, सी लालसाविवुंगा, लालथासंगा, वनलालथलाना, पीसी वनलालरुआता और लालरिनपुई को राज्य के मंत्री पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
राज्य में जेडपीएम की सरकार बनते ही मिज़ो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) और कांग्रेस का 36 साल से चल रहा प्रभुत्व समाप्त हो गया है। जेडपीएम ने केवल चार साल पहले वर्ष 2019 में एक राजनीतिक दल के रूप में पंजीकरण कराया था। पार्टी ने इस बार मिजोरम विधानसभा चुनावों में सीटों में 27 हासिल करके उल्लेखनीय जीत हासिल की। भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) रहे चुके लालदुहोमा पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के सुरक्षा प्रभारी के रूप में भी कार्य चुके हैं। लालदुहोमा की राजनीतिक यात्रा उतार चढ़ाव से भरी रही। दलबदल विरोधी कानून के तहत संसद सदस्य और बाद में विधानसभा सदस्य के रूप में अयोग्य ठहराए जाने के बावजूद उन्होंने वर्ष 2021 में सेरछिप सीट के लिए उपचुनाव जीतकर अपनी वापसी की थी। लालदुहोमा का मुख्यमंत्री पद तक पहुंचना न केवल उनकी व्यक्तिगत जीत है, बल्कि मिजोरम के राजनीतिक क्षेत्र में जेडपीएम के तेजी से बढ़ रहे प्रभाव का भी प्रतीक है। लालदुहोमा के मुख्यमंत्री बनने को लेकर मिजोरम में हर तरफ हर्षोल्लास का माहौल है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश/अरविंद/सुनील