भारत रत्न आडवाणी ने पत्रकारिता की शुरूआत हिन्दुस्थान समाचार से की, हमारे लिए गर्व की बात- अरविन्द मार्डीकर
नई दिल्ली, 3 फ़रवरी (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और देश के सातवें उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी की छवि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कर्मठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी के रूप में तो सभी जानते हैं, लेकिन उनके जीवन में सामाजिक सेवा का आरंभ पत्रकारिता के माध्यम से हुआ, यह कुछ थोड़े से लोगों को ही पता है। स्वयं लालकृष्ण आडवाणी ने वर्ष 2009 में 'हिन्दुस्थान समाचार' न्यूज एजेंसी के पदाधिकारियों के साथ अपने घर रखे एक आयोजन में बताया था कि उनके सामाजिक जीवन की शुरूआत एक पत्रकार के रूप में 'हिन्दुस्थान समाचार' से जुड़कर हुई है।
शनिवार को पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किए जाने की जानकारी जैसे ही स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए दी तो न्यूज एजेंसी एवं पत्रकारिता से जुड़े सभी पुराने पत्रकारों, जिन्हें ये पता है कि उनका जीवन पत्रकारिता से शुरू हुआ है, खुशी की लहर दौड़ गई । हिन्दुस्थान समाचार के अध्यक्ष अरविन्द भालचंद्र मार्डीकर ने कहा, ''यह हम सभी के लिए विशेषकर हमारे समूह के सभी पत्रकार साथियों के लिए गर्व का विषय है कि आडवाणी जी की पत्रकार यात्रा एवं सामाजिक जीवन में सेवा कार्य के शुरूआती दिनों में 'हिन्दुस्थान समाचार' बहुभाषी न्यूज एजेंसी उनकी साथी रही है। निश्चित ही आडवाणी जी का तपमय जीवन अपने आप में सभी के लिए अनुकरणीय है।''
हिन्दुस्थान समाचार समूह के अध्यक्ष अरविन्द मार्डीकर ने आगे कहा, ''आज राजनीतिक तौर पर भाजपा की यात्रा को देख सकते हैं, कभी दो सांसदों से शुरू की गई यात्रा में पिछले लोकसभा चुनाव में 303 सांसद चुनकर आए । भव्य रामलला मंदिर के निर्माण में या कश्मीर समस्या, धारा 370 के खात्मे से लेकर पाकिस्तान से आए शरणार्थियों के समाधान तक ऐसे ही राष्ट्रहित से जुड़े अन्य तमाम विषयों में आडवाणी जी की महती भूमिका रही है। आज केंद्र सरकार द्वारा उन्हें भारत रत्न दिए जाने की घोषणा ने उनके सार्थक जीवन को तो और व्यापक किया ही है, साथ ही यह इस गौरवपूर्ण राष्ट्रीय सम्मान का भी सम्मान है।''
हिन्दुस्थान समाचार/ मयंक जितेन्द्र