कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने एक घुसपैठिए को किया ढेर

 


कुपवाड़ा, 29 (हि.स.)। कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षाबलों ने रविवार को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक घुसपैठिए को भी ढेर किया है।

एक अधिकारी ने कहा कि कुपवाड़ा पुलिस और सेना की 2 बिहार यूनिट की संयुक्त टीम ने जिले जुमागुंड सेक्टर में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा को पार कर घुसपैठ करने वाले एक घुसपैठिए को मार गिराया है। पुलिस और सेना के जवान अब भी मोर्चे पर डटे हुए हैं। सुरक्षाबलों का अभियान अब भी जारी है।

गौरतलब है कि गुरुवार को कुपवाड़ा में पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने पांच आतंकियों को ढेर किया था। मारे गए आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए थे, जो सीमा पर से भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने की कोशिश में थे। इससे पहले ही सतर्क जवानों ने उन्हें मार गिराया। उनके पास से भारी मात्रा हथियार और गोला बारूद भी बरामद किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/आकाश