(अपडेट) कुलगाम जिले के देवसर आदिगाम में मुठभेड़, एक पुलिसकर्मी व तीन सैनिक घायल
Sep 28, 2024, 10:57 IST
श्रीनगर, 28 सितंबर (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में देवसर के आदिगाम में चल रही मुठभेड़ में तीन सैनिक और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। सभी घायलों को श्रीनगर के बेस अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार जैसे ही सुरक्षबाल के जवान आतंकी ठिकाने के करीब पहुंचे, आतंकियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
समाचार लिखे जाने तक मुठभेड़ जारी थी। सुरक्षाबलों के घेरे में दो-तीन आतंकवादियों के फंसे होने का अनुमान है। इसे देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल के जवान बुलाए गए हैं। एक अधिकारी के मुताबिक आतंकियों के लिए की गई घेराबंदी को पूरी तरह मजबूत किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता