कोलकाता में मेसी के इंडिया टूर आयोजक सतद्रु दत्ता को मिली जमानत

 


कोलकाता, 19 जनवरी (हि.स.)। सॉल्ट लेक स्टेडियम (युवा भारती क्रीड़ांगन) में फुटबॉल दिग्गज लियोनेल मेसी के सम्मान समारोह के दौरान हुई अव्यवस्था और कथित वित्तीय अनियमितताओं के मामले में आयोजक शतद्रु दत्ता को सोमवार को बिधाननगर उप-मंडलीय अदालत से जमानत मिल गई। अदालत ने उन्हें 10 हजार के निजी मुचलके और दो जमानतदारों के साथ रिहा करने का आदेश दिया।

शतद्रु दत्ता को 13 दिसंबर को आयोजित मेसी के कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था फैलने और वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। कार्यक्रम के दाैरान भीड़ उस समय बेकाबू हो गई, जब मेसी के जल्दी चले जाने से नाराज प्रशंसकों ने बोतलें और कुर्सियां फेंकी तथा तोड़फोड़ की। कई प्रशंसकों का आरोप था कि उन्होंने टिकट के लिए 20 हजार रुपये तक चुकाए, लेकिन वीआईपी मेहमानों को प्राथमिकता दिए जाने के कारण उन्हें फुटबॉलर की झलक तक नहीं मिल सकी।

इससे पहले, प्रारंभिक सुनवाई के दौरान अदालत ने दत्ता की जमानत याचिका खारिज कर उन्हें पहले 14 दिन की न्यायिक हिरासत और बाद में 9 दिन की अतिरिक्त हिरासत में भेज दिया था। इसी महीने जमानत खारिज होने पर उनके वकील की ओर से की गई एक विवादास्पद टिप्पणी “मेरा मुवक्किल 3-0 से आगे चल रहा है” भी चर्चा में रही थी।

सरकारी अभियोजक ने अदालत को बताया था कि कार्यक्रम के आयोजन में करीब 23 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताएं हुई हैं। इसके अलावा, कार्यक्रम के दौरान हुई हिंसा और अव्यवस्था से लगभग दो करोड़ की सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा। अभियोजन पक्ष ने यह भी तर्क दिया था कि दत्ता एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं और जमानत मिलने पर फरार हो सकते हैं।

मेसी के कार्यक्रम के दौरान हुई इस घटना का राजनीतिक असर भी देखने को मिला था। अव्यवस्था के बाद पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खेल विभाग की जिम्मेदारी स्वयं संभाल ली।----------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर