कोच्चि की सीयूएसएजी विश्वविद्यालय में म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान भगदड़, चार छात्रों की मौत
-भगदड़ में 60 से ज्यादा छात्र घायल
कोच्चि, 25 नवंबर (हि.स.)। केरल के कोच्चि की सीयूएलएटी विश्वविद्यालय में शनिवार को एक संगीत समारोह (म्यूजिक कॉन्सर्ट) के दौरान अचानक भगदड़ मच गई। भगदड़ की वजह से चार छात्रों की मौत हो गई जबकि 60 से अधिक छात्र घायल हुए हैं। सभी घायलों को कालामासेरी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है।
दरअसल, विश्वविद्यालय के परिसर में ओपन-एयर ऑडिटोरियम में म्यूजिक कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया था। इस बीच अचानक बारिश होने लगी। भीगने से बचने के लिए छात्र आगे की ओर भागने लगे तो हालात बेकाबू हो गए और भगदड़ की स्थिति बन गई। इसी दौरान चार छात्र की भगदड़ में दबने/कुचलने जाने की वजह से मौत हो गई जबकि काफी संख्या में छात्र घायल हुए। मरने वाले चार स्टूडेंट में दो लड़के और दो लड़कियां हैं।
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने छात्रों की मौत और घायलों को लेकर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि कलामासेरी मेडिकल कॉलेज में घायलों का इलाज चल रहा है। मेडिकल कॉलेज में पर्याप्त स्टॉफ के बीच छात्रों को ट्रीट किया जा रहा है। घायलों में दो की हालत गंभीर है। वहीं, विपक्ष के नेता वीडी सतीसन और कांग्रेस सांसद हिबी ईडन भी कलामासेरी मेडिकल कॉलेज पहुंचे हुए हैं।
सीयूएसएटी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शंकरन का कहना है कि टेक फेस्ट के हिस्से के रूप में आयोजित म्यूजिक कॉन्सर्ट में करीब 2,000 से ज्यादा छात्र शिरकत कर रहे थे। इस दौरान भीड़ बहुत ज्यादा होने की उम्मीद से इसे ओपन एयर ऑडिटोरियम में किया गया लेकिन अचानक हुई बारिश से भगदड़ की स्थिति बन गई और जब तक लोग समझते माहौल बेकाबू हो गया। कई छात्र गिर गए और चोटिल हुए। हालांकि, कितने छात्र घायल हुए इसका सही आकलन बाद में लग सकेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/आकाश/प्रभात