कोविड डेड बॉडी बैग घोटाला : मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडणेकर ईडी के समक्ष पेश नहीं हुईं

 


मुंबई, 08 नवंबर (हि.स.)। मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडणेकर बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष कोविड डेड बॉडी बैग घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए पेश नहीं हुईं। किशोरी पेडणेकर ने अपने वकील के माध्यम से ईडी दफ्तर में पत्र भेजकर चार सप्ताह का समय मांगा है। इस संदर्भ में ईडी की ओर से कोई अधिकृत प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

ईडी की टीम ने कोरोनाकाल में कोरोना के मृत मरीजों के लिए बॉडीबैग खरीद में घोटाला किए जाने के संबंध में आज पूछताछ के लिए बुलाया था। ईडी का आरोप है कि कोरोनाकाल में 2,000 रुपये में मिलने वाले बॉडी बैग 6800 रुपये में खरीदे गए थे। मुंबई नगर निगम की ओर से बाडीबैग खरीदने के टेंडर पर तत्कालीन मेयर किशोरी पेडनेकर ने हस्ताक्षर किए थे।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष किरीट सोमैया ने इस मामले की जांच की मांग मुंबई पुलिस और ईडी से की है। इसी मामले में मुंबई पुलिस की टीम मुंबई नगर निगम के पूर्व उपायुक्त रमाकांत बिरादर से पूछताछ भी की थी। इसी मामले की छानबीन ईडी कर रही है और आज किशोरी पेडणेकर को पूछताछ के लिए बुलाया था।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत