किसान ट्रस्ट 21 दिसंबर को तीन श्रेणियों में देगा चौधरी चरण सिंह पुरस्कार

 


नई दिल्ली, 27 नवंबर (हि.स.)। किसान ट्रस्ट 21 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री और दिग्गज किसान नेता चौधरी चरण सिंह की स्मृति में नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में चौधरी चरण सिंह पुरस्कार प्रदान करेगा। पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किये जाएंगे। इसके लिए नामांकन की अंतिम तिथि 5 दिसंबर है।

किसान ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी भोला शंकर शर्मा ने बुधवार को बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह द्वारा जनहित में किये गये कार्यों के प्रति सम्मान व्यक्त करने एवं उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से ट्रस्ट 21 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह पुरस्कार (सीसीएस अवार्ड्स) की शुरुआत कर रहा है। यह सम्मान समारोह चौधरी चरण सिंह की जयन्ती (23 दिसम्बर) के उपलक्ष्य में हर साल दिसंबर माह में आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ट्रस्ट कृषि रत्न, सेवा रत्न और कलम रत्न नामक तीन श्रेणियों में कुल चार पुरस्कार देगा। कृषि के क्षेत्र में दो पुरस्कार दिये जाएंगे, जिसमें एक पुरस्कार खेती-किसानी में विशिष्ट कार्य करने वाले किसी किसान तथा दूसरा पुरस्कार किसी कृषि वैज्ञानिक अथवा संस्था को दिया जाएगा। दूसरी कैटेगरी में पुरस्कार सामाजिक न्याय एवं समाज कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसी व्यक्ति विशेष या संगठन को दिया जाएगा। तीसरी कैटेगरी में यह पुरस्कार पत्रकारिता और जनहित में अपनी लेखनी, फोटोग्राफी या वीडियो डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से आवाज उठाने वाले व्यक्ति विशेष को दिया जाएगा।

इसके लिए किसान ट्रस्ट ने 27 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है। नामांकन की अंतिम तिथि 5 दिसंबर है। किसान ट्रस्ट को व्यक्ति और संगठन का नामांकन ई-मेल और पत्र के माध्यम से भेजा जा सकता है।

पुरस्कार के ज्यूरी सदस्यों में किसान ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. यशवीर सिंह, भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा के पूर्व निदेशक डॉ. ए.के. सिंह, एएमयू के पूर्व वाइस चांसलर तारिक मंसूर, एनडीटीवी की वरिष्ठ पत्रकार सोनिया सिंह एवं वरिष्ठ फोटो पत्रकार प्रवीण जैन शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार