विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह कुवैत जाएंगे

 


नई दिल्ली, 12 जून (हि.स.)। कुवैत में आग की घटना में कई भारतीय कामगारों की मौत और घायल होने के बाद आवश्यक समन्वय के लिए विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह इस मध्य एशियाई देश की यात्रा करेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री के निर्देश के अनुसार विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह आग त्रासदी में घायल हुए लोगों की सहायता की निगरानी करने और मारे गए लोगों के अवशेषों को शीघ्र स्वदेश वापस लाने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय करने के लिए कुवैत की यात्रा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि दक्षिणी कुवैत के मंगफ शहर में बुधवार तड़के एक कंपनी के श्रमिक शिविर में भीषण आग लगने से 45 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई और कम से कम 50 लोग झुलस गए।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को कुवैत में आग लगने की घटना में हुई मौतों पर गहरा शोक व्यक्त किया । उन्होंने पीड़ितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि कुवैत में भारतीय दूतावास स्थिति पर नजर रखे हुए है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल