बजट सत्र से पूर्व 21 जुलाई को होगी सर्वदलीय बैठक
Jul 16, 2024, 16:33 IST
नई दिल्ली, 16 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू बजट सत्र से पहले संसद के दोनों सदनों के राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। सर्वदलीय बैठक 21 जुलाई को संसदीय सौध सुबह 11 बजे होगी ।
उल्लेखनीय है कि संसद का बजट सत्र 22 जुलाई को शुरू होगा और सरकारी कामकाज के अधीन 12 अगस्त को समाप्त हो सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / रामानुज