लोकसभा चुनाव : केसी वेणुगोपाल ने केरल के अलाप्पुझा क्षेत्र से भरा पर्चा

 


नई दिल्ली, 04 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने गुरुवार को केरल के अलाप्पुझा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।

नामांकन के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में वेणुगोपाल ने अपनी जीत का दावा किया।

भाजपा ने इस सीट से शोभा सुरेंद्रन को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने मौजूदा सांसद एएम आरिफ को फिर से उम्मीदवार बनाया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/पवन