कठुआ जीएमसी गोलीकांड में घायल पीएसआई शहीद, पार्थिव शरीर सांबा रवाना

 


कठुआ, 03 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जीएमसी गोलीकांड में घायल पीएसआई दीपक शर्मा ने सर्वोच्च बलिदान कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को डीपीएल सांबा रवाना कर दिया गया।वहां पर पुलिस सम्मान के बाद उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव चैरिसियाल (उधमपुर) रवाना किया जाएगा।

जीएमसी कठुआ में मंगलवार देररात पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान गैंगस्टर को ढेर कर दिया गया। मुठभेड़ के दौरान पीएसआई दीपक शर्मा और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इसके बाद जीएमसी में उनका उपचार शुरू किया गया। नाजुक हालत देखते हुए उन्हें पठानकोट के एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। उपचार के दौरान दीपक शर्मा ने अंतिम सांस ली। दीपक शर्मा जिला सांबा के रामगढ़ में तैनात थे और फरार गैंगस्टर की तलाश कर रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान/मुकुंद