पाकिस्तान के साथ संयुक्त बयान में कश्मीर का जिक्र, भारत ने ईरानी अधिकारियों के साथ उठाया मुद्दा

 


नई दिल्ली, 25 अप्रैल (हि.स.)। भारत ने पाकिस्तान के साथ संयुक्त बयान में कश्मीर के जिक्र का मुद्दा ईरानी अधिकारियों के साथ उठाया है।

विदेश मंत्रालय (एमईए) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार को साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी की पाकिस्तान यात्रा के समापन पर जारी संयुक्त बयान में कश्मीर मुद्दे का उल्लेख किए जाने के बाद भारत ने इस मामले को ईरानी अधिकारियों के साथ उठाया है। प्रवक्ता से पूछा गया था कि विदेश मंत्रालय कश्मीर मुद्दे पर संयुक्त बयान को कैसे देखता है।

उल्लेखनीय है कि ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के निमंत्रण पर 22-24 अप्रैल तक पाकिस्तान की आधिकारिक यात्रा की। यात्रा के बाद दोनों देशों द्वारा जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया कि पाकिस्तान और ईरान इस बात पर सहमत थे कि कश्मीर मुद्दे को क्षेत्र के लोगों की इच्छा के आधार पर शांतिपूर्ण तरीकों से हल किया जाना चाहिए ।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल