सबरीमाला सोना चोरी मामला: बेंगलुरु–बल्लारी में ईडी की छापेमारी

 


बेंगलुरु, 20 जनवरी (हि.स.)। केरल के प्रसिद्ध सबरीमाला अयप्पा स्वामी मंदिर से 4.5 किलोग्राम सोना चोरी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को बेंगलुरु और बल्लारी में एक साथ छापेमारी की। अवैध धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) की आशंका के चलते ईडी ने यह कार्रवाई की है। छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण स्थानों पर तलाशी लेकर दस्तावेजों की जांच की जा रही है।

बेंगलुरु के श्रीरामपुर स्थित अयप्पा मंदिर के ट्रस्टी और इस मामले के मुख्य आरोपी माने जा रहे उन्नीकृष्णन पोट्टी के आवास तथा कुछ अन्य ट्रस्टियों के घरों पर ईडी अधिकारियों ने छापा मारा है। वहीं बल्लारी में प्रतिष्ठित रोद्दम ज्वेलरी शोरूम और उसके मालिक गोवर्धन के आवास पर भी तलाशी अभियान चलाया गया। ईडी के नौ अधिकारियों की टीम ने इस कार्रवाई काे अंजाम दिया है। अधिकारी उनके वित्तीय लेन-देन से जुड़े रिकॉर्ड की गहन जांच कर रही है।

जांच एजेंसियों के अनुसार, इस मामले में बल्लारी के सोना व्यापारी गोवर्धन की भूमिका अहम मानी जा रही है। आरोप है कि मुख्य आरोपित उन्नीकृष्णन पोट्टी ने सबरीमाला मंदिर से चोरी किया गया सोना गोवर्धन को बेच दिया था। इस संबंध में 470 ग्राम सोना अवैध रूप से खरीदने के आरोप में केरल की विशेष जांच टीम (एसआईटी) पहले ही गोवर्धन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। मामले में बड़े पैमाने पर धन के अवैध लेन-देन की संभावना सामने आने के बाद ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत जांच शुरू की है।

गौरतलब है कि 2019 में सबरीमाला मंदिर के द्वारपाल मूर्तियों पर सोने की परत चढ़ाने के दौरान करीब 4.5 किलोग्राम सोना गायब होने का मामला सामने आया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए केरल उच्च न्यायालय ने विस्तृत जांच के आदेश दिए थे। अब तक इस मामले में सबरीमाला के पूर्व मुख्य पुजारी (तंत्री) कंदरारू राजीव, त्रावणकोर देवस्वम बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सहित 12 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

मुख्य आरोपित उन्नीकृष्णन पोट्टी से सोना खरीदे जाने के आरोप के चलते इस मामले का कर्नाटक के बल्लारी से संबंध उजागर हुआ है। इसी पृष्ठभूमि में ईडी ने अब कर्नाटक में भी जांच तेज कर दी है। आने वाले दिनों में और अहम खुलासे तथा गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा