हवाई अड्डे संचालकों और एक सार्थक सलाहकार समूह के साथ ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने की बैठक
नई दिल्ली, 25 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने गुरुवार को दिल्ली में हवाई अड्डा संचालकों और एक सार्थक सलाहकार समूह के साथ बैठक की। मंत्री ने इस बैठक की जानकारी सोशल नेटवर्किंग साइट 'एक्स' पर साझा की है।
ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने लिखा है हवाई अड्डे संचालकों के साथ एक सार्थक सलाहकार समूह की बैठक की और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए डिजी-यात्रा को लागू करने की रणनीति और प्रमुख मेट्रो हवाई अड्डों पर अंतरराष्ट्रीय मानदंड के तहत प्री-इम्बार्केशन सुरक्षा जांच सुविधा विकसित करने की योजना जैसे मुद्दों पर चर्चा की।
इसके साथ मंत्री ने संचालकों से यात्रियों को परेशानी मुक्त और समय बचाने वाला यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए हवाई अड्डों पर डिजी-यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए नए तरीके अपनाने का आग्रह किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिरंचि सिंह/आकाश