जस्टिस प्रसन्ना बी वराले ने सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में ली शपथ

 


नई दिल्ली, 25 जनवरी (हि.स.)। कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रसन्ना बी वराले ने सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ ली। गुरुवार को चीफ जस्टिस डीवाइ चंद्रचूड़ ने जस्टिस वराले को सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में शपथ दिलाई। जस्टिस वराले के शपथ लेने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है।

उल्लेखनीय है कि 19 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में जस्टिस वराले के नाम की अनुशंसा की थी।

हिन्दुस्थान समाचार/संजय/पवन/सुनील