एआईएडीएमके के नेताओं का जे पी नड्डा ने किया स्वागत

 


नई दिल्ली, 7 फरवरी (हि.स.)। एआईएडीएमके के 15 से अधिक पूर्व विधायकों का भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने स्वागत किया। बुधवार को तमिलनाडु के नेताओं का स्वागत करते हुए जे पी नड्डा ने कहा कि इन सभी का अनुभव पार्टी को और मजबूत करेगा।

जे पी नड्डा ने एक्स पर अपने संदेश में कहा कि तमिलनाडु के वरिष्ठ नेताओं का भाजपा फॉर भारत में स्वागत है। उन्होंने कहा कि सभी अनुभवी नेताओं का अनुभव हमारी पार्टी को और मजबूत करेगा और आप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में तमिलनाडु और हमारे राष्ट्र की निरंतर प्रगति के लिए बड़े विश्वास के साथ काम करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल