ममता बनर्जी के इलाके में जेपी नड्डा ने किया रोड शो
कोलकाता, 29 मई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार शाम दक्षिण कोलकाता इलाके में रोड शो किया। यहां से भाजपा उम्मीदवार देवश्री चौधरी के समर्थन में उन्होंने हाजरा मोड़ के पास आशुतोष कॉलेज से श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पैतृक आवास तक रोड शो किया। यह बहुत ही छोटी दूरी थी, जिसकी वजह से उन्हें बहुत अधिक समय नहीं मिला।
नड्डा के इस रोड शो में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सड़कों के दोनों ओर भी लोग उन्हें देखने के लिए छतों पर मौजूद थे। कोलकाता पुलिस ने सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की थी। शाम 7:30 बजे के बाद जेपी नड्डा ने रोड शो शुरू किया। वह खुली वाहन पर सवार थे और उनके साथ पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद थे। सड़कों के दोनों ओर मौजूद लोगों का उन्होंने अभिवादन किया और हाथ हिलाते हुए आशीर्वाद मांगा। जेपी नड्डा ने विक्ट्री साइन दिखाते हुए लोगों से भाजपा के पक्ष में वोटिंग की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/आकाश