हिमाचल प्रदेश की राज्यसभा सीट से जेपी नड्डा ने दिया इस्तीफा

 


नई दिल्ली, 04 मार्च (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश की राज्यसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सोमवार की रात इस्तीफा दे दिया। 20 फरवरी को नड्डा गुजरात से राज्यसभा सांसद के चुने गए थे। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

दरअसल, जेपी नड्डा 13 दिन पहले 20 फरवरी को ही गुजरात से निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने गए थे। उनका कार्यकाल कुछ समय के लिए बाकी था लेकिन नियम के तहत अगर कोई सदस्य दूसरी सीट से चुन लिया जाता है, तो 14 दिन के अंदर उन्हें पुरानी सीट से इस्तीफा देना पड़ता है, इसलिए नड्डा ने हिमाचल प्रदेश सीट से इस्तीफा दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / विजयलक्ष्मी/प्रभात