भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे ग्वालियर, दतिया में पीताम्बर माई के दर्शन कर अनुष्ठान करेंगे
ग्वालियर, 1 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार शाम मध्य प्रदेश के दो दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे हैं। यहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा समेत पार्टी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद रहे।
भाजपा अध्यक्ष नड्डा एयरपोर्ट से सीधे ऊषा किरण पैलेस पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक के बाद नड्डा सड़क मार्ग से ग्वालियर शहर होते हुए दतिया के लिए रवाना हो गए। वे दतिया में प्रसिद्ध शक्तिपीठ पीताम्बरा माई के दर्शन कर अनुष्ठान में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, भाजपा अध्यक्ष नड्डा दतिया से रात में वापस ग्वालियर लौटेंगे और यहां ऊषा किरण पैलेस में रात्रि विश्राम करेंगे।
जवाब दिए बिना निकल गए शिवराज
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के ग्वालियर पहुंचने पर मीडियाकर्मियों ने उनसे एग्जिट पोल को लेकर सवाल पूछे। इस दौरान पत्रकारों ने पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनने को लेकर सवाल किया तो वे बिना जवाब दिए निकल गए।
हालांकि, मुख्यमंत्री चौहान ने एग्जिट पोल के परिणामों को लेकर कहा कि भाजपा बहुमत में आ रही है। मुख्यमंत्री के साथ गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/संजीव