विश्व जनसंख्या दिवस पर जेपी नड्डा ने स्वास्थ्य के महत्व और महिला सशक्तिकरण पर दिया जोर

 


नई दिल्ली, 11 जुलाई (हि.स.)। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने गुरुवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर बेहतर स्वास्थ्य के महत्व के साथ महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत की परिवार नियोजन यात्रा एक महत्वपूर्ण आयाम को पार करते हुए आगामी चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार है।

एक्स पर अपने विचार साझा करते हुए नड्डा ने कहा कि इस वर्ष की थीम, मां- बच्चे के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए गर्भावस्था के सही समय और अंतर का विशेष ध्यान रखना है।इस दिशा में स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ सभी राज्याें और केन्द्र शासित प्रदेशाें ने समर्पित स्वास्थ्य कार्यबल के साथ महत्वपूर्ण योजनाओं को जमीन पर उतारा है और निरंतर प्रयासरत है। यह सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

उन्होंने आह्वान किया कि इस दिशा में सभी को मिलकर एक ऐसे भविष्य का लक्ष्य रखना चाहिए जहां हमारा जनसांख्यिकीय लाभांश पूरी तरह से साकार हो, प्रत्येक नागरिक की गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच हो, हमारे लोगों का स्वास्थ्य और कल्याण हमारे देश की प्रगति और समृद्धि की नींव बने।

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / रामानुज