जेपी नड्डा ने ममता पर साधा निशाना, कहा-दीदी के राज्य में महिला सुरक्षा के लिए बोलना हुआ अपराध

 


नई दिल्ली, 27 अगस्त (हि.स.)। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की घटना को लेकर छात्रों के प्रदर्शन पर मंगलवार को पश्चिम बंगाल की पुलिस की कार्रवाई पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कड़ी निंदा करते हुए इसे लोकतांत्रिक सिद्धांतों की हत्या बताया है।

नड्डा ने ट्वीट करके कहा कि कोलकाता से पुलिस की मनमानी की तस्वीरों से लोकतांत्रिक सिद्धांतों को महत्व देने वाला हर व्यक्ति गुस्से में है। उन्होंने कहा कि दीदी के पश्चिम बंगाल में बलात्कारियों और अपराधियों की मदद करने वाले को महत्व दिया जाता है, लेकिन महिला सुरक्षा के लिए बोलना अपराध है। उन्हाेंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर यह कटाक्ष पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने, पानी की बौछारें छोड़ने और आंसू गैस के गोले छोड़ने के बाद किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / रामानुज