जेपी नड्डा ने की वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से मुलाकात
नई दिल्ली, 01 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से मुलाकात की। 'भाजपा को जाने' पहल के तहत हुई मुलाकात के तहत दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की गई।
जेपी नड्डा ने एक्स पर साझा किए एक संदेश में कहा कि 'भाजपा को जानें' पहल के हिस्से के रूप में नई दिल्ली में वियतनाम के प्रधानमंत्री फाम मिन्ह चिन्ह से मिलना और बातचीत करना सम्मान की बात थी। उन्होंने कहा कि हमने अपने पार्टी-टू-पार्टी संबंधों को मजबूत करने और अपनी आपसी समझ को गहरा करने के लिए मूल्यवान अंतर्दृष्टि का आदान-प्रदान किया। हमने भारत-वियतनाम संबंधों को मजबूत करने के अपने साझा दृष्टिकोण पर भी चर्चा की। आपसी विकास और सहयोग के लिए मजबूत साझेदारी की आशा है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी / आकाश कुमार राय