जेपी नड्डा ने की नेपाल के स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात, बाढ़ से निपटने के लिए दिया हर संभव मदद का आश्वासन
नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (हि.स.)। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को नई दिल्ली में नेपाल के स्वास्थ्य मंत्री प्रदीप पौडेल से मुलाकात की।
मुलाकात के बाद जेपी नड्डा ने जानकारी दी कि हमने स्वास्थ्य सहयोग बढ़ाने पर सार्थक चर्चा की, जिसमें मेडिकल डिग्री की मान्यता, भारत के डिजिटल स्वास्थ्य प्लेटफार्मों के माध्यम से समर्थन और पीएमबीजेपी जन औषधि केंद्र और पीएमजेएवाई योजना शामिल है। इन सहयोगात्मक प्रयासों का उद्देश्य सभी नागरिकों के लिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल तक पहुंच में सुधार करना है।
उन्होंने नेपाल में हालिया बाढ़ की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की और उन्हें इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। भारत इस कठिन घड़ी में नेपाल के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी