जेपी नड्डा प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

 


नई दिल्ली, 22 जनवरी (हि.स.)। अयोध्याधाम में श्रीरामलला के होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा राष्ट्रीय राजधानी के प्रसिद्ध झंडेवालान मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। भाजपा ने यह संक्षिप्त सचित्र विवरण एक्स हैंडल पर साझा किया है।

भाजपा के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अयोध्याधाम में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर नई दिल्ली स्थित झंडेवालान मंदिर में पूर्वाह्न 11ः30 बजे दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। इस अवसर नड्डा अयोध्याधाम से होने वाले लाइव प्रसारण को श्रद्धालुओं के साथ देखेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/मुकुंद