तेलगु भाषा दिवस पर जेपी नड्डा ने दी शुभकामनाएं

 


नई दिल्ली, 29 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तेलुगु भाषा दिवस के अवसर पर सभी तेलुगु भाषाई लोगों को शुभकामनाएं दी।

गुरुवार को ट्वीट करके जेपी नड्डा ने कहा कि तेलुगु सिर्फ एक भाषा नहीं है बल्कि हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का एक जीवंत प्रमाण है जिसने सदियों से कलात्मक और बौद्धिक विकास में योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर आह्वान किया कि तेलुगु भाषा द्वारा हमारी संस्कृति को प्रदान की गई अद्वितीय विरासत और सेवाओं को याद करके तेलुगु भाषा दिवस मनाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी