थार के मरुस्थल में भारत-यूएई के बीच मंगलवार से होगा संयुक्त युद्धाभ्यास 'डेजर्ट साइक्लोन'
जैसलमेर, 01 जनवरी (हि.स.)। भारतीय सेना और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सेना के बीच संयुक्त अभ्यास मंगलवार से होने जा रहा है। इसके लिए यूएई की सेना राजस्थान के मरुस्थल में पहुंच चुकी है। इस युद्ध अभ्यास को ‘डेजर्ट साइक्लोन’ नाम दिया गया है। मंगलवार से शुरू होने जा रहा यह युद्ध अभ्यास 15 जनवरी तक चलने वाला है। इसके लिए भारतीय सेना की टुकड़ी भी थार मरुस्थल पहुंच गई है। संयुक्त अभ्यास की सारी तैयारियां पूरी हो गई है।
भारतीय सेना के अतिरिक्त जन सूचना महानिदेशालय के अनुसार दोनों देशों के बीच यह अभ्यास करीब दो सप्ताह तक चलेगा। डेजर्ट साइक्लोन का उद्देश्य दोनों देशों के सामरिक रिश्तों को और मजबूत करना है। भारत और संयुक्त अरब अमीरात के सैकड़ों साल पुराने दोस्ताना रिश्ते हैं और यह युद्धाभ्यास दोनों सेनाओं के बीच रणनीतिक और सैद्धांतिक जानकारी साझा करने का प्रयास है। इससे दोनों ही सेनाओं को दोनों से सीखने को मिलेगा। इस संयुक्त युद्धाभ्यास के दौरान दोनों देशों के सैनिक अपने युद्ध क्षमताओं का प्रदर्शन करेंगे और इससे सामरिक क्षेत्र में परस्पर सहयोग की भावना को और बढ़ावा मिलेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रशेखर/सुनीत