डॉ जितेन्द्र सिंह मधुमेह अनुसंधान सोसायटी के 52वें अंतरराष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

 


नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)।

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ‘भारत मधुमेह अध्ययन अनुसंधान सोसायटी’ (आरएसएसडीआई) के आगामी अंतर्राष्ट्रीय 52वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और मुख्य अतिथि भी होंगे। डॉ जितेन्द्र सिंह जाने-माने मधुमेह विशेषज्ञ भी हैं।

सम्मेलन 14 से 17 नवंबर तक यशोभूमि, द्वारका, नई दिल्ली में आयोजित होने वाला है। आरएसएसडीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. बी.एम. मक्कड़ ने आज डॉ. जितेंद्र सिंह से मुलाकात कर मुख्य अतिथि बनने के लिए उनकी सहमति लेने के बाद इसकी पुष्टि की।

यह उल्लेख करना प्रासंगिक है कि डॉ. जितेंद्र सिंह आरएसएसडीआई के जीवन संरक्षक और लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार विजेता भी हैं। यह प्रतिष्ठित प्रमुख कार्यक्रम, जो अलग-अलग स्थानों पर बारी-बारी से आयोजित किया जाता है, आखिरी बार 2013 में दिल्ली में आयोजित किया गया था। तब संयोग से डॉ. जितेंद्र सिंह स्वयं सम्मेलन के वैज्ञानिक अध्यक्ष थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा