आईएनडीआईए में सीट बंटवारे से पहले जदयू ने अरुणाचल वेस्ट से की उम्मीदवार की घोषणा, पत्र जारी
पटना (बिहार), 3 जनवरी (हि.स.)। जनता दल (यूनाइटेड) यानी जदयू आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर काफी सक्रिय है। क्योंकि, अभी तक न तो लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा और न ही आईएनडीआईए में सीटों का बंटवारा हुआ है। इससे पहले ही बुधवार को जदयू ने अरुणाचल प्रदेश के पार्टी अध्यक्ष रूही तांगुंग को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अरुणाचल पश्चिम पीसी (संसदीय निर्वाचन क्षेत्र) से उम्मीदवार घोषित कर दिया है।
इस संबंध में पार्टी के एमएलसी और पार्टी महासचिव अफाक अहमद खान ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के आदेशानुसार उनके नाम की घोषणा करते हुए पत्र जारी किया है। एमएलसी ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव आने वाला है। जनता दल (यूनाइटेड) अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव भी लड़ेगी, जो 2024 के लोकसभा चुनावों के साथ-साथ होने वाला है। यह घोषणा पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार के निर्देशानुसार की जा रही है। इसी क्रम में रूही तांगुंग को अरुणाचल पश्चिम पीसी (संसदीय निर्वाचन क्षेत्र) से जनता दल (यूनाइटेड) का उम्मीदवार बनाया गया है।
उल्लेखनीय है कि जदयू ने रूही तांगुंग को अरुणाचल पश्चिम पीसी से उम्मीदवार बनाने की घोषणा के पूर्व जदयू ने बिहार के सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र से बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश