जम्मू-कश्मीर को तत्काल प्रभाव से दिया जाए पूर्ण राज्य का दर्जा : कांग्रेस
नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर को तत्काल प्रभाव से पूर्ण राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए।
पार्टी के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने सोमवार को कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमने हमेशा जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग की है। हम इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। पूर्ण राज्य का दर्जा तुरंत बहाल किया जाना चाहिए।
चिदंबरम ने कहा कि जिस तरीके से अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया, उस फैसले से हम सम्मानपूर्वक असहमत हैं। हम इस बात से भी निराश हैं कि सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य को विभाजित करने और इसकी स्थिति को घटाकर दो केंद्र शासित प्रदेशों तक सीमित करने के प्रश्न पर निर्णय नहीं लिया। हम विधानसभा चुनाव कराने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का स्वागत करते हैं। हालांकि, हमारा मानना है कि चुनाव तुरंत होने चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल