इजराइल-हमास संघर्ष पर विदेश मंत्री ने की अपने ईरानी समकक्ष से बात
नई दिल्ली, 05 नवंबर (हि.स.)। इजराइल और हमास संघर्ष के बीच विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने रविवार को अपने ईरानी समकक्ष अमीर-अब्दुल्लाहियन से टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया की स्थिति पर चर्चा की।
डॉ. जयशंकर ने एक्स पर बातचीत की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि ईरानी विदेश मंत्री से पश्चिम एशिया की गंभीर स्थिति और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चिंता पर चर्चा की। उन्होंने तनाव को रोकने और मानवीय सहायता प्रदान करने के महत्व से अवगत कराया। साथ ही भविष्य में इन परिस्थितियों को लेकर संपर्क में बने रहने पर सहमति व्यक्त की।
उल्लेखनीय है कि हमास के आतंकी हमले के बाद इजराइल गाजा पट्टी पर हमले कर रहा है। इसके चलते वहां मानवीय संकट पैदा हो गया है। अमेरिका ने इजराइल से युद्ध विराम की अपील की है, जिसे इजराइल ने यह कहते हुए ठुकरा दिया कि हमास जब तक हमारे सारे बंधकों को नहीं छोड़ देता, अस्थाई संघर्ष विराम नहीं हो सकता।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप
/पवन