मालदीव ने प्रतिबंध लगाया तो इजरायल ने कहा भारत जायें
नई दिल्ली, 03 जून (हि.स.)। इजरायल ने मालदीव में प्रतिबंध के बाद अब अपने नागरिकों को भारत के समुद्र तटों का लुफ्त उठाने की सलाह दी है। इजरायली दूतावास ने इसके लिए भारत के कुछ बेहतरीन तटों की तस्वीरें साझा की हैं।
भारत में इजरायल के दूतावास का कहना है कि मालदीव ने अब इजरायलियों के आने पर बैन लगा दिया है। तस्वीरों में कुछ खूबसूरत और अद्भुत भारतीय समुद्र तट हैं जहाँ इजरायली पर्यटकों का हार्दिक स्वागत होता है और बेहद आदर सत्कार दिया जाता है। हमारे डिप्लोमेट्स द्वारा यात्रा की गई जगहों के आधार पर इजरायली दूतावास लक्षदीप, गोवा, अंडमान निकोबार और केरल जाने का सुझाव देता है।
उल्लेखनीय है कि मालदीव में मोहम्मद मुइज्जू की सरकार बनने के बाद से ही वहां कट्टरपंथ और भारत विरोध बढ़ा है। अब गाजा में इजरायल की कार्रवाई के बाद मालदीव ने इजरायली नागरिकों पर प्रतिबंध लगाया है। भारत के साथ रिश्तों में खटास के साथ ही नई सरकार चीन के नजदीक मानी जा रही है। हाल ही में प्रधानमंत्री ने लक्षद्वीप की सुंदरता को प्रमोट किया था।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/आकाश