कहीं आपका फ्रिज खराब तो नहीं हो रहा है? ऐसे पहचानें

फ्रिज किचन के सबसे जरूरी सामान में से एक है। इसका इस्तेमाल रोजाना सामान को स्टोर करने के लिए किया जाता है। अगर यह एक दिन भी न चले, तो खाने-पीने की चीजों खराब होने लगती हैं। इसलिए इसकी देखभाल भी करना उतना ही जरूरी है जितना खाना बनाना। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो एक वक्त के बाद यह खराब होने लगता है।कई बार फ्रिज सही होता है, लेकिन वो ठीक तरह से काम नहीं करता। अगर वक्त रहते इसके खराब होने की पहचान नहीं की गई, तो इसमें रखा सारा सामान खुद-ब-खुद खराब होने लग जाएगा। ऐसे में इसकी पहचान करें और अगर ठीक तरह से काम न करें, तो वक्त से पहले बदल लें।

 

फ्रिज किचन के सबसे जरूरी सामान में से एक है। इसका इस्तेमाल रोजाना सामान को स्टोर करने के लिए किया जाता है। अगर यह एक दिन भी न चले, तो खाने-पीने की चीजों खराब होने लगती हैं। इसलिए इसकी देखभाल भी करना उतना ही जरूरी है जितना खाना बनाना। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो एक वक्त के बाद यह खराब होने लगता है।कई बार फ्रिज सही होता है, लेकिन वो ठीक तरह से काम नहीं करता। अगर वक्त रहते इसके खराब होने की पहचान नहीं की गई, तो इसमें रखा सारा सामान खुद-ब-खुद खराब होने लग जाएगा। ऐसे में इसकी पहचान करें और अगर ठीक तरह से काम न करें, तो वक्त से पहले बदल लें।

सही तरह से कूलिंग ना होना

फ्रिज का सबसे जरूरी काम होता है कूलिंग करना। सारा रखा हुआ सामान ठंडा होने लगता है। वहीं, अगर आपका रेफ्रिजरेटर ठीक से ठंडा नहीं कर पा रहा है, तो खराबी का एक संकेत हो सकता है। यह समस्या तब हो सकती है जब कूलिंग कॉइल्स में बर्फ जम जाती है या रेफ्रिजरेटर का थर्मोस्टेट सही ढंग से काम नहीं कर रहा होता। अगर बार-बार सामान खराब हो रहा है या फ्रिज का ठंडा नहीं हो रहा है, तो इसे एक बार चेक करवा लें।

फ्रिज से आवाज आना

अगर आपका फ्रिज ठीक तरह से काम करता था, लेकिन फिलहाल आवाज करने लगा है तो थोड़ा संभल जाएं। ऐसा करना आपके फ्रिज के लिए ठीक नहीं है, इसे तुरंत दिखाएं। कई बार इसमें से तेज आवाजें आ रही हैं जैसे- खर्राटों, भिनभिनाने या क्लिक करने की आवाज, तो कंप्रेसर की मोटर खराब हो सकती है। वहीं, अगर इसके बाद भी आवाज सही नहीं हो पा रही हैं, तो बार-बार पैसा लगाने से अच्छा है नया फ्रिज खरीद लें।

बर्फ न जमना

अगर फ्रिज में कूलिंग हो रही है, लेकिन फ्रीजर में बर्फ नहीं जम पा रही तो ऐसे में जरूरी है कि फ्रिज की सेटिंग करना। वैसे तो यह परेशानी डिफ्रॉस्ट सिस्टम में खराबी, डोर गैस्केट में दरार या थर्मोस्टेट के काम न करने की वजह से हो सकता है। वहीं, अगर फ्रीजर बार-बार डिफ्रॉस्ट करने के बावजूद बर्फ से भर जाता है, तो यह समय हो सकता है कि आप नए फ्रिज के बारे में सोचें। ऐसा तभी होता है जब फ्रीजर की मशीन खराब हो रही है या उसकी लाइफ पूरी हो चुकी है।

लीकेज या पानी का जमना

अगर आपके रेफ्रिजरेटर के नीचे या अंदर पानी जमा हो रहा है, तो यह भी खराबी की पहचान है। इसमें फ्रिज के डिफ्रॉस्ट ड्रेन के ब्लॉक हो जाने, दरवाजे की सील के टूटने या पानी के पाइप में लीकेज की वजह हो सकती है। अगर बार-बार पानी जमा हो रहा है, तो इसे तुरंत ठीक करवाना जरूरी है। वहीं, अगर आपका लीकेज तब भी नहीं रुक रहा है, तो कोशिश करें कि फ्रिज बदल लें क्योंकि ऐसा बार-बार हो सकता है।

खाने में बदबू आना

अगर आपका फ्रिज सही कूलिंग कर रहा है, लेकिन खाना फिर भी खराब हो जाता है या इसमें से बदबू आने लगती है। अगर ऐसा हो रहा है तो पहले फ्रिज की गैस चेक करें। फिर कूलिंग सिस्टम को देखें कि वो कहीं से लीक तो नहीं कर रहा है। यह दिक्कत फ्रिज के अंदर बैक्टीरिया या फफूंद होने की वजह से भी खाने में पैदा हो सकती है। इसकी पहले अच्छी तरह से चेक करें और अगर फिर भी ऐसा हो रहा है तो फ्रिज को बदल लें।