फोन के स्पीकर में जम गई है धूल? इन आसान ट्रिक्स से करें क्लीन...बिल्कुल क्लियर आएगी आवाज
फोन आज के समय में हर इंसान की जरूरत बन चुका है। पूरे दिन ही इसका इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में फोन के अलग-अलग हिस्सों में गंदगी नजर आने लगती है। फोन को साफ करना सभी के बस की बात नहीं है। इसे रोजाना अगर आप कपड़े से भी साफ करते हैं, तो भी इसमें कहीं ना कहीं धूल मिट्टी रह ही जाती है। इसकी वजह से फोन गंदा तो दिखता ही है, इसके साथ ही इससे फोन ठीक से काम भी नहीं कर पाता। अक्सर धूल-मिट्टी फोन के स्पीकर में जाकर जम जाती है। इसकी वजह से आवाज क्लियर नहीं आती। अगर आपके फोन के स्पीकर होल्स में भी मिट्टी जम गई है, तो आज हम आपको इसे साफ करने के सबसे आसान तरीके से बारे में बताएंगे। आइए जानें, फोन के स्पीकर में फंसी गंदगी को कैसे साफ करें?
फोन आज के समय में हर इंसान की जरूरत बन चुका है। पूरे दिन ही इसका इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में फोन के अलग-अलग हिस्सों में गंदगी नजर आने लगती है। फोन को साफ करना सभी के बस की बात नहीं है। इसे रोजाना अगर आप कपड़े से भी साफ करते हैं, तो भी इसमें कहीं ना कहीं धूल मिट्टी रह ही जाती है। इसकी वजह से फोन गंदा तो दिखता ही है, इसके साथ ही इससे फोन ठीक से काम भी नहीं कर पाता। अक्सर धूल-मिट्टी फोन के स्पीकर में जाकर जम जाती है। इसकी वजह से आवाज क्लियर नहीं आती। अगर आपके फोन के स्पीकर होल्स में भी मिट्टी जम गई है, तो आज हम आपको इसे साफ करने के सबसे आसान तरीके से बारे में बताएंगे। आइए जानें, फोन के स्पीकर में फंसी गंदगी को कैसे साफ करें?
ब्रश की मदद से करें साफ
फोन के स्पीकर होल्स में मिट्टी जम जाती है। इससे फोन गंदा दिखने लगता है। कई बार तो इस गंदगी की वजह से सही से आवाज भी नहीं आती। इस गंदगी को साफ करने के लिए आप किसी भी छोटे ब्रश की मदद ले सकते हैं। इसके लिए आप सॉफ्ट व सूखे ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे आपको इसके लिए पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
कंप्रेस्ड एयर कैन
अगर आपको अपने फोन का स्पीकर साफ करना मुश्किल लगता है, तो आप कंप्रेस्ड एयर कैन की मदद से इसे आसानी से क्लीन कर सकती हैं। यह फोन के स्पीकर ग्रिल को साफ करने का एक बेहतरीन ऑप्शन है। इसे फोन से थोड़ी दूरी पर रखकर हवा स्प्रे करें। इससे स्पीकर में फंसी धूल आसानी से निकल जाएगी।
ईयर क्लीनिंग बड्स आएंगी काम
अगर आपके पास फोन के स्पीकर को साफ करने के लिए कुछ भी नहीं है, तो आप इसे ईयर क्लीनिंग बड्स से साफ कर सकते हैं। ईयरबड्स को स्पीकर में लगाकर हल्के हाथों से घुमाएं। इससे सारी गंदगी आसानी से निकल जाएगी। सफाई करते हुए, दबाब ना बनाएं। इससे रुई स्पीकर में फंस सकती है।
स्लाइम से करें क्लीन
स्लाइम खेलने के साथ-साथ आपके कामों को भी आसान कर सकती है। इसकी मदद से आप कई ऐसी चीजों की गंदगी साफ कर सकते हैं, जहां आपका हाथ भी ना पहुंच सके। स्लाइम में चिपचिपाहट होती है, जो अपने साथ सारी गंदगी निकाल लेती है। इसे फोन के स्पीकर पर रखकर हल्के हाथों से रब करें। इससे गंदगी साफ होगी।