विदेश मंत्री ने ईरान के शहरी विकास मंत्री से चाबहार पोर्ट और उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारे पर की चर्चा
Jan 15, 2024, 16:13 IST
नई दिल्ली, 15 जनवरी (हि.स.)। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ईरान यात्रा पर हैं। डॉ. जयशंकर ने सोमवार को ईरान के सड़क एवं शहरी विकास मंत्री मेहरदाद बजरपाश के साथ उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारे और चाबहार पोर्ट के बारे में चर्चा की।
विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तेहरान (ईरान) में अपने कार्यक्रमों की शुरुआत सड़क एवं शहरी विकास मंत्री से मुलाकात के साथ हुई। चाबहार बंदरगाह के संबंध में दीर्घकालिक सहयोग ढांचा स्थापित करने पर विस्तृत और सार्थक चर्चा हुई। अंतरराष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन गलियारे पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। विदेश मंत्री यहां शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/पवन