सेना ने बट्टल सेक्टर में घुसपैठ विफल की, जवान घायल
Jul 23, 2024, 09:00 IST
जम्मू, 23 जुलाई (हि.स.)। सेना ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के बट्टल सेक्टर में आतंकवादियों के घुसपैठ की कोशिश विफल कर दी। इस दौरान मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया।
व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने एक्स पोस्ट में कहा कि सतर्क सैनिकों ने सुबह तीन बजे बट्टल सेक्टर में आतंकवादियों पर प्रभावी ढंग से गोलीबारी करके घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया । भारी गोलीबारी के दौरान एक बहादुर जवान घायल हो गया है। ऑपरेशन जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह / Mukund