दिल्ली और जम्मू में घना कोहरा, इंडिगो ने उड़ानों के समय में परिवर्तन किया
नई दिल्ली, 29 दिसंबर (हि.स.)। देश की विमान सेवा इंटर ग्लोब एविएशन लिमिटेड (इंडिगो) ने कहा कि आज सुबह दिल्ली और हिंडन के साथ-साथ जम्मू हवाई अड्डा में घना कोहरा छाया हुआ है। दृश्यता में उतार-चढ़ाव के कारण उड़ानों के निर्धारित समय( फ्लाइट शेड्यूल) में बदलाव किया गया। जैसे-जैसे मौसम साफ होगा, इसमें सुधार किया जाएगा।
इंडिगो ने एक्स पर जारी यात्रा परामर्श में यह जानकारी दी। इसमें बताया गया कि जम्मू में कुछ उड़ानें रद्द भी करनी पड़ सकती हैं। इंडिगो ने कहा कि यात्री http://bit.ly/3ZWAQXd के जरिए अपनी उड़ान की स्थिति देख लें। अगर उड़ान का समय प्रभावित है तो अपनी सुविधा अनुसार दोबारा नई बुकिंग करा सकते हैं या https://goindigo.in/plan-b.html पर टिकट के पैसे वापसी के लिए आवेदन कर सकते हैं। टर्मिनल पर किसी भी तरह की मदद के लिए टीमें सहायता के लिए मौजूद हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद