नौसेना ने नासिक की बाढ़ में फंसे 15 मछुआरों को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट करके बचाया
- मुथा नदी के किनारे आवासीय सोसाइटियों में घुसा बाढ़ का पानी, भारतीय सेना ने निचले इलाकों को खाली कराया
मुंबई, 05 अगस्त (हि.स.)। नासिक जिले के मालेगांव में गिरना नदी की बाढ़ में फंसे 15 मछुआरों को सोमवार को नौसेना के हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट करके बचा लिया है। यह सभी मछुआरों रविवार को मुथा नदी में मछली पकड़ने गए थे लेकिन गंगापुर बांध का पानी छोड़े जाने से नदी में बाढ़ आ गई थी। मुथा नदी के किनारे आवासीय सोसाइटियों में बाढ़ का पानी घुस गया है, जिसके कारण भारतीय सेना ने नागरिक प्रशासन के साथ सभी निचले इलाकों को खाली करा लिया है।
नासिक जिले में पिछले तीन दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। इससे गंगापुर बांध क्षेत्र में 80 फीसदी से अधिक पानी जमा हो गया है। इसलिए गंगापुर बांध का पानी मुथा नदी, गोदावरी नदी में रुक-रुक कर छोड़ा जा रहा है। रविवार को मुथा नदी में मछली मारने के लिए गए मछुआरे बाढ़ में घिर गए थे। कल दोपहर से ही इन सभी बचाने का के लिए धुले से एसडीआरएफ की टीम बुलाई गई थी लेकिन राहत और बचाव कार्य संभव नहीं हो सका था। इसलिए आज सुबह भारतीय नौसेना को मौके पर बुलाया गया। नदी में पानी के तेज प्रवाह से इन सभी को बोट से बचाना संभव नहीं था, इसलिए हेलीकॉप्टर से इन सभी को एयरलिफ्ट कर सुरक्षित पर पहुंचाया गया है। इन सभी को आश्रय शिविर में रखा गया है और हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
भारतीय सेना ने मुथा नदी के किनारे आवासीय सोसाइटियों में पानी घुसने के कारण नागरिक प्रशासन के साथ-साथ सभी निचले इलाकों को खाली करा दिया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भारतीय सेना और एनडीआरएफ के बचाव दल रबरयुक्त नावों और क्वाडकॉप्टर का उपयोग करके गश्त कर रहे हैं। भारतीय मौसम विभाग, पीएमसी और नागरिक प्रशासन के नियंत्रण कक्ष से स्थिति की नियमित निगरानी की जा रही है। सांगली जिले के सूर्यवंशी कॉलोनी में भारतीय सेना की टुकड़ी ने राहत अभियान चलाकर निचले इलाकों के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। ब्रेड पैकेट, सब्जियां, फल और खाने के लिए तैयार भोजन सहित आवश्यक खाद्य आपूर्ति की गई। इसके अलावा घर-घर जाकर चिकित्सा जांच करके आवश्यक दवाएं वितरित की गईं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव / सुनीत निगम