विश्व कप टी20 विजेता भारतीय क्रिकेट टीम ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात
Jul 4, 2024, 13:31 IST
नई दिल्ली, 04 जुलाई (हि.स.)। विश्व कप टी20 विजेता भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। विजेता भारतीय खिलाड़ियों की यह मुलाकात प्रधानमंत्री आवास में हुई।
बीती 29 जून को दक्षिण अफ्रीका के बारबाडोस में टी20 विश्व कप जीतने के बाद टीम इंडिया आज सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंची। इसके बाद खिलाड़ियों का आईजीआई एयरपोर्ट, आईटीसी मौर्य होटल और होटल के रास्ते में जोरदार स्वागत किया गया।
टीम इंडिया शाम को 4 बजे मुंबई पहुंचेगी। वहां वानखेड़े स्टेडियम में बीसीसीआई के सम्मान समारोह में टीम भाग लेगी। ये सभी खिलाड़ी मुंबई में ओपन बस ट्रॉफी टूर भी करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/रामानुज