कुलगाम में दो मुठभेड़ों में बलिदान होने वाले दोनों सैनिकों को सेना ने दी श्रद्धांजलि

 


कुलगाम, 7 जुलाई (हि.स.)। भारतीय सेना ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में बलिदान होने वाले दोनों सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

भारतीय सेना चिनार कोर ने रविवार को सोशल मीडियापर पोस्ट कर बताया कि चिनार कोर कमांडर, जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव, डीजीपी जम्मू-कश्मीर और अन्य प्रमुख व्यक्तियों और सभी रैंकों ने लांस नायक प्रदीप कुमार और सिपाही प्रवीण जंजाल प्रभाकर को श्रद्धांजलि दी। इन दोनों जवानों ने शनिवार 6 जुलाई को कुलगाम में कर्तव्य निर्वहन के दौरान अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया था। उन्होंने कहा कि चिनार योद्धा दोनों बहादुरों की वीरता और बलिदान को सलाम करते हैं। हम शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता में खड़े हैं और उनकी भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उल्लेखनीय है कि पैरा कमांडो लांस नायक प्रदीप कुलगाम जिले के मोदरगाम में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में बलिदान हुए थे। दूसरा जवान 1 राष्ट्रीय राइफल्स के हवलदार राज कुमार फ्रिसल क्षेत्र के चिन्नीगाम गांव में हुई मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए। इन दोनों मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों के जवानों ने छह आतंकवादियों को ढेर कर किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनील