वायु सेना का लड़ाकू विमान सुखोई-30 नासिक में दुर्घटनाग्रस्त
Jun 4, 2024, 14:52 IST
नई दिल्ली, 4 जून (हि.स.)। भारतीय वायु सेना का लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई महाराष्ट्र के नासिक में निफाड़ तालुका के शिरसगांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए। विस्तृत जानकारी का इंतजार है।
रक्षा अधिकारी ने बताया कि भारतीय वायु सेना का एक सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान आज महाराष्ट्र के नासिक जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान ओवरहालिंग के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के पास था। विमान के दोनों पायलट विमान से बाहर निकलने में सफल रहे और वे सुरक्षित हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनीत/सुनील