भारत से नेपाल पहुंची भूकम्प पीड़ितों के लिए भेजी गई राहत सामग्री की दूसरी खेप
काठमांडू, 06 नवंबर (हि.स.)। भारत ने ऑपरेशन मैत्री के तहत नेपाल के भूकम्प पीड़ितों के लिए राहत सामग्री की दूसरी खेप भेज दी है। भारत की ओर से भेजी गई राहत सामग्री की दूसरी खेप को भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से नेपालगंज के विमानतल पर उतरा गया।
भारतीय दूतावास के नियोग उप-प्रमुख प्रसन्न श्रीवास्तव ने आज भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से पहुंची राहत सामग्रियों की दूसरी खेप को नेपाल सरकार के प्रतिनिधियों को सौंप दिया है। इस खेप में भारत की तरफ से टेंट, स्लीपिंग बैग, दवाइयां, कम्बल, सफाई सामग्री सहित कुल नौ टन सामग्री भेजी गई है। भूकम्प पीड़ितों के लिए भारत सरकार ने रविवार को राहत सामग्रियों की पहली खेप भेजी थी।
उल्लेखनीय है कि नेपाल के जाजरकोट और रूकुम पश्चिम में भूकम्प के कारण डेढ़ सौ से अधिक लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन हजार से अधिक घरों को नुकसान पहुंचा है। इस त्रासदी के बाद नेपाल को मदद भेजने वाला भारत पहला देश है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास / जितेन्द्र/प्रभात