भारत ने चाड के लिए 2300 किलोग्राम चिकित्सा सहायता की खेप भेजी

 


नई दिल्ली, 07 सितंबर (हि.स.)। भारत ने चाड में भीषण आग लगने की घटना के बाद वहां 2300 किलोग्राम चिकित्सा सहायता की खेप भेजी है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए पोस्ट किया, “चाड को मानवीय सहायता प्रदान करना: भारत - विश्वबंधु, विश्व का मित्र। भारत ने घातक आग की घटना के जवाब में चाड गणराज्य की सरकार को आवश्यक जीवन रक्षक एंटीबायोटिक्स और सामान्य दवाओं से युक्त चिकित्सा सहायता प्रदान की। लगभग 2300 किलोग्राम वजन वाली यह खेप आज दिल्ली से रवाना हुई।”

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार