भारत ने बांग्लादेश में पूजा पंडाल पर हमले और मंदिर में चोरी पर गंभीर चिंता जताई, हिंदुओं की सुरक्षा का आह्वान किया

 

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (हि.स.)। भारत ने ढाका में पूजा पंडाल पर हमले और बांग्लादेश के सतखीरा में जेशोरेश्वरी काली मंदिर में चोरी की घटना पर गंभीर चिंता जताते हुए इन्हें घृणित कृत्य करार दिया है। भारत ने बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों तथा उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

विदेश मंत्रालय ने शनिवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि हमने ढाका के तांतीबाजार में पूजा मंडप पर हमले तथा सतखीरा में प्रतिष्ठित जेशोरेश्वरी काली मंदिर में चोरी की घटना को गंभीर चिंता के साथ देखा है।

मंत्रालय के बयान के अनुसार ये निंदनीय घटनाएं हैं। ये मंदिरों तथा देवताओं को अपवित्र करने तथा नुकसान पहुंचाने के एक व्यवस्थित पैटर्न का अनुसरण करते हैं, जिसे हम पिछले कई दिनों से देख रहे हैं।

बयान में कहा गया है कि हम बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं तथा सभी अल्पसंख्यकों तथा उनके पूजा स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं, विशेष रूप से इस शुभ त्योहार के समय।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार