इंडी गठबंधन ने मतदान प्रतिशत के प्रकाशन में देरी पर चुनाव आयोग से की मुलाकात

 


नई दिल्ली, 10 मई (हि.स.)। विपक्षी इंडी गठबंधन ने लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत के प्रकाशन में देरी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ शिकायत लेकर शुक्रवार को चुनाव आयोग से मिला।

चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम इंडी गठबंधन के साथियों के साथ आज चुनाव आयोग से मिलकर आए हैं और अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। हमने आयोग के साथ लगभग 45 मिनट से एक घंटे तक का समय बिताया।

उन्होंने कहा कि मोटे तौर पर दो प्रमुख मुद्दे उठाए गए। पहला मुद्दा अत्यधिक देरी से मतदाता प्रतिशत प्रकाशित करने का था। उन्होंने कहा कि वोटर प्रतिशत के प्रकाशन में 11 दिन की देरी नहीं होनी चाहिए, लेकिन उससे ज्यादा चिंताजनक बात वोटर प्रतिशत में वृद्धि होना है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर इसे तुलनात्मक रूप से 2019 के चुनावों से देखें तो इन आकंड़ों में इतनी वृद्धि नहीं पाई गई थी। अगर आंकड़ों का प्रकाशन जल्द हो जाए तो अटकलें नहीं उठेंगी। हमने ये शिकायत काफी दिन पहले की थी, लेकिन दुर्भाग्य है कि चुनाव आयोग ने उसका जवाब आज हमारी मीटिंग से थोड़ी देर पहले ही अपलोड किया है।

सिंघवी ने कहा कि दूसरा मुद्दा विश्वास की कमी और चिंता एवं परेशानी की भावना थी। उन्होंने कहा कि हमने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ 11 शिकायतें की थी, लेकिन उन पर कोई एक्शन नहीं लिया गया है। इसलिए हमें इस पर जल्द जवाब चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/अनूप