कुलगाम के मदेरगाम मुठभेड़ में हिज्बुल के शीर्ष कमांडर सहित दो आतंकी ढेर

 


कुलगाम, 07 जुलाई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के मदेरगाम इलाके में हुई मुठभेड़ में रविवार को हिज्बुल-मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर सहित दो आतंकी मारे गए। इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। अधिकारी ने बताया कि शनिवार दोपहर को आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने कुलगाम जिले के मदेरगाम इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। जब सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान पर पहुंची तो क्षेत्र में छिपे हुए आतंकियों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसका जवाब दिया गया। रविवार को हुई मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी मारे गए। दोनों शोपियां जिले के निवासी थे।

अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकियों में से एक कुटीपोरा शोपियां निवासी हिज्बुल-मुजाहिदीन कमांडर आदिल हुसैन वानी था जबकि दूसरे की पहचान कनिपोरा शोपियां निवासी फैसल बशीर लोन के रूप में हुई है। इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/पवन