पवई में 3.30 करोड़ रुपये की चरस और एक देसी बंदूक बरामद, एक शख्स गिरफ्तार

 

मुंबई, 14 दिसंबर (हि.स.)। मुंबई के पवई इलाके में बीती रात गश्ती पुलिस ने 3.30 करोड़ रुपये की 13 किलोग्राम चरस और एक देसी बंदूक बरामद करने के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है। इस मामले की गहन छानबीन पवई पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।

पवई पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि बीती रात क्षेत्र में गश्त लगा रही पुलिस टीम ने विहार सरोवर के पास एक कार को रोका। तलाशी लेने पर 6 किलोग्राम चरस और एक देसी बंदूक मिली। इसके बाद कार चालक मोहम्मद सादिक हनीफ सैय्यद (46) को गिरफ्तार कर लिया गया। उससे पूछताछ के बाद आज तड़के चांदशाहवल्ली दरगाह परिसर से 7.185 किलोग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुल 3.30 करोड़ रुपये कीमत की 13.217 किलोग्राम चरस के साथ कार भी जब्त कर ली गई है। पकड़े गए शख्स पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव