इस्कॉन और एनएसडीसी मिलकर देंगे आदिवासी और वंचित युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण
नई दिल्ली, 22 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) और इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) साझेदारी में देश के आदिवासी और वंचित युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण देंगे। आज (सोमवार) इस संबंध में एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। एनएसडीसी और इस्कॉन के पदाधिकारियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि एक रणनीतिक साझेदारी के तहत उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश के लिए प्रशिक्षण की योजना बनाई है। प्रशिक्षण के बाद सफल प्रशिक्षणार्थियों को विदेश में भी नौकरी करने का मौका भी मिलेगा।
एनएसडीसी और इस्कॉन के साझेदारी के तहत संयुक्त रूप से संचालित किए जाने वाले शार्ट-टर्म कोर्स के माध्यम से प्रतिभागियों को स्किल इंडिया डिजिटल हब प्लेटफॉर्म के माध्यम से मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम के पश्चात ग्लोबल मोबिलिटी और प्लेसमेंट व्यवस्था में विशेषज्ञता रखने वाली एनएसडीसी की सहायक कंपनी एनएसडीसी इंटरनेशनल द्वारा विदेशों में भी नौकरी दी जाएगी।
इस साझेदारी के तहत इस्कॉन महाराष्ट्र के पालघर और गढ़चिरौली जैसे क्षेत्रों के साथ-साथ गुजरात, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे पड़ोसी राज्यों के आदिवासी युवाओं को सशक्त बनाने के लिए एक पाकशाला संबंधी स्कूल की स्थापना करेगा। विशेष रूप से प्रशिक्षित व्यक्तियों को 2025 में प्रयागराज में आगामी महाकुंभ के दौरान रसोईघर में काम करने का मौका देगा।
इस साझेदारी का प्राथमिक उद्देश्य इको विलेज और ट्रेनिंग सेंटरों की स्थापना के माध्यम से स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करना है। इसके तहत पहले प्रोजेक्ट का लक्ष्य नंदुरबार (महाराष्ट्र), जयपुर ग्रामीण (राजस्थान) और मंडला और बालाघाट (मध्य प्रदेश) जिसमें कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के आसपास के क्षेत्र भी शामिल हैं, जैसे क्षेत्रों में समान आत्मनिर्भर और टिकाऊ प्रतिष्ठान स्थापित करके महाराष्ट्र के पालघर के गोवर्धन इको विलेज (जीईवी) जैसी सफलता को दोहराना है।
दूसरा प्रोजेक्ट स्थानीय अर्थव्यवस्था को समर्थन देने के लिए कौशल विकास विशेष रूप से हॉस्पिटैलिटी, रीटेल और लॉजिस्टिक्स जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेगा। इस्कॉन के साथ साझेदारी में इंडिया स्किल सेंटरों की स्थापना करके यह पहल महिलाओं सहित स्थानीय युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के अवसरों के लिए आवश्यक कौशल से मजबूत करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/जितेन्द्र