हिमाचल में गर्मी से राहत, मैदानी इलाकों का पारा गिरा, शिमला व मनाली में हल्की ठंड

 


शिमला, 12 मई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश-बर्फ़बारी से मौसम सुहावना बना हुआ है। पर्यटक स्थलों शिमला और मनाली में गर्मी का ज्यादा असर नहीं दिख रहा है। शिमला में पिछले दो दिन जोरदार वर्षा हुई, जिससे यहां लोगों का गर्मी के मौसम में भी सर्दी का अहसास हो रहा है। मैदानी इलाकों में भी गर्मी के थपेड़ों से लोगों को राहत मिल रही है। मैदानों में दिन का अधिकतम पारा लुढ़ककर 35 डिग्री के आसपास आ गया है, जो पिछले दिनों 40 डिग्री सेल्सियस पार कर गया था।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान यानी 13 मई को राज्य के मैदानी व मध्यपर्वतीय इलाकों में अंधड़ के साथ वर्षा व बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। उच्च पर्वतीय इलाकों में 14 मई को हल्की बर्फ़बारी के आसार हैं। 15 व 16 मई को समूचे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, जिससे गर्मी का प्रकोप बढ़ जाएगा। 17 व 18 मई को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आएगा और उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फ गिरने के आसार हैं।

राज्य के अधिकतर हिस्सों में रविवार को धूप खिली है। शिमला और मनाली में हल्के बादल छाए हैं। पिछले 24 घण्टों में मंडी जिला के जोगिन्दरनगर में सबसे ज्यादा 36 मिलीमीटर वर्षा हुई। इसके अलावा सिरमौर के संगड़ाह में 30, शिमला जिला के कोटखाई में 12, शिमला शहर व मशोबरा में 7, चौपाल में 6 और नारकंडा में 5 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई।

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को सिरमौर जिला का धौलाकुआं में 35.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। ऊना में अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री, नेरी में 33.2 डिग्री, बिलासपुर में 34.1 डिग्री, बरठीं में 32.1 डिग्री, सुंदरनगर में 30.9 डिग्री, मंडी में 29.1 डिग्री, कांगड़ा में 26.2 डिग्री, धर्मशाला में 23.8 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 28 डिग्री, शिमला में 24.1 डिग्री, बजुआरा में 24 डिग्री, भुंतर में 23.2, सैंज में 23.1 डिग्री, नारकंडा में 16.9 डिग्री, कुफ़री में 18.1 डिग्री, सोलन में 29.1 डिग्री, नाहन में 30.9, कसौली में 28.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/उज्ज्वल/सुनीत